कवर्धा। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्र 71 से कपिल चंद्राकर ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को आवेदन दे कर विधायक का टिकेट के लिए अपना दावेदारी पेश किया है एवं कपिल चंद्राकर के साथ मे भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे। कपिल चंद्राकर बहुत ही साफ छवि एवं सरल स्वभाव और हमेशा पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करते आ रहे हैं युवाओं के बीच में लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सामाजिक दृष्टिकोण से भी लगातार समाज के लिए कम कर रहा है पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ छवि साफ चेहरा है। हर समाज में उनका उठना बैठना और पारिवारिक संबंध है चंद्राकर लोगों के सुख-दुख में हमेशा आते जाते रहते हैं लोगों की सेवा में हमेशा आगे आकर अपना हाथ बताते हैं। कपील चद्राकर को पंडरिया विधानसभा मे व्यपार के क्षेत्र हो या राजनीति के क्षेत्र हो चाहे समाज के क्षेत्र मे हर क्षेत्र परिपुण है चंद्राकर समाज के सबसे कम उम्र मे सबसे ज़्यदा तरक्की के कारण इनका पकर बहुत मजुबूत हैं अगर इन्हे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्र 71 से टिकेट भारतीय जनता पार्टी देती है तो बिल्कुल पूर्ण बहुमत के साथ जनता जिताएगी।