सावन के प्रथम सोमवार से सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू की अगुवाई में युवाओं की टीम उज्जैन के लिए रवाना हुए। यहां तीन दिवसीय प्रवास के दौरान महकाल दर्शन समेत अनेक मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ साथ प्रमुख दर्शनीय स्थल का भ्रमण करेंगे। सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने बताया कि भगवान महाकाल की कृपा से पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवार से हमारी यात्रा शुरू हुई है। इस यात्रा को लेकर युवाओं में जोश और उमंग है। हम भगवान महाकाल से छत्तीसगढ़ व हमारे जिले की खुशहाली की कामना करेंगे।