कवर्धा । चंदनिया कुर्मी छत्रिय समाज जिला कबीरधाम नवनियुक्त मनोनीत जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र चंद्राकर ने अपने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए धनेली निवासी कपिल चंद्राकर को जिला प्रचार सचिव का दायित्व सौंपा गया है कपिल चंद्राकर बहुत ही सज्जन और लोकप्रिय व्यक्ति है उनको यह जिम्मेदारी मिलने पर कपिल चंद्राकर ने चंदनिया कुर्मी छत्रिय समाज जिला कबीरधाम का धन्यवाद आभार व्यक्त किया है। कपिल चंद्राकर को यह जिम्मेदारी उनके समाज के प्रति निष्ठा लगन और निस्वार्थ सेवा भाव को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी समाज ने उनके ऊपर दिया है और समाज को अपेक्षा है अपने दायित्व का निर्वाहन दृढ़ संकल्प के साथ निस्वार्थ भाव से समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करेगा। कपिल चंद्राकर के जिला प्रचार् सचिव मनोनीत होने पर समाज में हर्ष व्याप्त है।