पंडरिया। विधानसभा पंडरिया अंतर्गत अनेक युवाओं की सक्रियता और राजनीतिक दावेदारी में इजाफा होता है। वैसे तो सक्रिय और जोशीले युवाओं की लंबी फेहरिस्त है। लेकिन आज हम एक ऐसे युवा की चर्चा करेंगे जो राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक दृष्टिकोण से भी सक्रिय और सक्षम नजर आते हैं। हम बात कर रहे हैं भाजयुमो महामंत्री कपिल चंद्राकर की जो अपने क्षेत्र में जनता की सेवा से लेकर काम कराने, जैसे राशन कार्ड के विषय को ले कर हो चाहे किसानों के फसल के भुगतान समेत जनता की हर समस्याओ को लेकर हक की लड़ाई लड़ते नजर आते हैं।
समाज सेवा में सक्रिय भूमिका
कपिल हर समय बहुत बहुत ही सक्रिय रहते हैं। जिन्होंने अपने 30 साल के कम उम्र में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान से जाने जाते हैं। कहा जाता है कुर्मी समाज में पंडरिया विधानसभा में सबसे कम उम्र में सबसे सफल व्यापारी के नाम से भी चर्चित रहते हैं। राजनीति के क्षेत्र में भारतीय जानता युवा मोर्चा कुन्डा मन्डल महामंत्री है और गरीबो के सहयोग के क्षेत्र में मे सबसे आगे रहते हैं ।
कपिल चंद्रकार द्द्वारा अब तक 12 बार जरूरतमंदों को रक्तदान किया गया है । इसके अलावा चन्दनिया युवा कुर्मी के नाम से जलेश्वर महादेव डोगरिया मे भंडारा प्रसाद वितरण में विशेष योगदान रहा। समाज के हर गरीबों के लिये हर संभव प्रयास करते रहते हैं इसी नाम से इन्हें पूरे पंडरिया विधानसभा में चंद्राकर समाज के सबसे सरल व सहज के साथ साथ साफ छवि के युवानेता के रूप से जाने जाते हैं।