Twitter पर ट्रेंड हो रहा हैसटेग ISupportDekvendraYadav, समर्थकों ने पूछा ED अपनी कार्रवाई कब सार्वजनिक करेगी?

 


प्रवर्तन निदेशालय ने आज दोपहर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव समेत कुछ लोगों के नाम लिखें और कहा 51.40करोड़ की चल अचल संपत्ति कुर्क की गई है। ट्वीट के वायरल होने के बाद जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो  विधायक देवेंद्र यादव ने अपने सेक्टर 5 स्थित भिलाई कार्यालय में प्रेसवार्ता रखी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे भी एक ट्वीट के माध्यम से एक जानकारी मिली है कि, पिछले समय से ईडी की जो कार्रवाईयां हो रही है उसमें मेरे नाम के साथ यह लिखा हुआ था कि, मेरी संपत्ति अटैच की गई। मुझे लगता है कि, कोई कंफ्यूजन हो गया है। शायद जो ईडी का ट्वीटर हैंडल चलाता है और जो ईडी दफ्तर के अधिकारी है उन लोगों के बीच संवादहीनता है।


देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि, संपत्ति कुर्की की बात आई है। यह बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि, मेरे पास कोई भी संपत्ति नहीं है। मेरे पास जो भी है वह मेरी पैतृक मेरी मां, मेरे पिताजी, दादा और पूर्वजों की संपत्ति जिसे मैनें चुनाव में बताया है। उस हलफनामे के हिसाब से मेरे पास कोई संपत्ति नहीं है।विधायक यादव ने कहा कि, ईडी मेरी वृद्ध माँ को बेवजह परेशान कर रही है. नोटिस देकर उन्हें ऑफिस बुला रही है. मेरे पास जो संपत्ति है 2015 और 2018 के चुनावी हल्पनामा में मैंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है.


इस सब के बाद विधायक देवेंद्र यादव के समर्थन में ट्वीट का सैलाब ट्विटर पर देखने को मिला। प्रेस वार्ता के कुछ ही देर बाद ट्विटर में नेशनल ट्रेंड हो रहा है #ISupportDekvendraYadav


कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पूछा: देवेंद्र भैया ने अपनी संपत्ति मीडिया के सामने सार्वजनिक कर दी, ED अपनी कार्रवाई कब सार्वजनिक करेगी?