कबीरधाम : पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले बीईओ पर FIR दर्ज,भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के सवाल से बौखलाए थे BEO

उतम मानिकपुरी / कवर्धा : बोड़ला बीईओ दयाल सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर हुई है। मीडियाकर्मी को धमकाने के मामले में उनके खिलाफ धारा 294, 506, 507 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ ही उन्हीं के कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड- 2 ने पाठ्य पुस्तक व अंकसूची को अन्य स्कूल के बाबू के साथ मिलकर कहीं और भिजवाने का आरोप है। 


उक्त मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर, एसपी और डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) से की गई है। इस पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत एक सूचना से हुई। स्कूलों में वितरण के लिए दिए गए पाठ्य पुस्तकों और अंकसूची बीईओ कार्यालय में रखे हुए थे। उक्त पाठ्य पुस्तकों व अंकसूची को कबाड़ में बेचने जैसी सूचना सामने आई, जिस पर मीडियाकर्मी प्रदीप गुप्ता ने बीईओ का पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल किया। 


आरोप है कि खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बीईओ ने मीडियाकर्मी को कॉल कर धमकी दी। इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी व बीईओ से की गई, जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.