श्री रूद्र महायज्ञ में प्यासों को ठंडा पानी और सरबत पिला कर परिवार के साथ सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने किया सेवा कार्य

 


कवर्धा। श्री गणेशपुरम में आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ में सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू द्वारा सेवा का कार्य निरंतर जारी रहा। समापन अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू वह उनकी टीम द्वारा श्रदधालुओं‌ के लिए शीतल‌‌ जल‌ व सरबत की व्यवस्था की गई। नरेश साहू द्वारा अपने परिवार के साथ भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी और सरबत पिला कर सेवा का कार्य किया गया।



इस मौके पर नरेश साहू ने कहा कि पतंजलि किसान के राज्य प्रभारी गणेश तिवारी द्वारा भव्य महायज्ञ का आयोजन किया गया है। हमारा सौभाग्य है कि इस महायज्ञ में लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। गर्मी और धूप को देखते हुए हमने यहां ठंडा पानी और सरबत का प्रबंध किया है जिससे कथा श्रवण करने आ रहे सैंकड़ों लोगों को राहत मिल रही है।



वहीं सहयोगी देवा चौबे ने कहा कि सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू शुरूआत से कार्यक्रम में हर संभव सहयोग और सेवा का कार्य कर रहे हैं। आज‌ उनके इस आयोजन से लगातार प्यासे लोगों को ठंडा पानी मिल रहा है। इस पुण्य के भागीदार नरेश साहू और उनके परिवार समेत सभी सहयोगी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.