धोबी समाज के जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष , सचिव का हुआ चुनाव नए ज़िला अध्यक्ष बने हिमलेश निर्मलकर

Video bite


 कवर्धा:-बता दे 30 अप्रैल को कवर्धा के धोबी समाज भवन में धोबी समाज का जिला अध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव का चुनाव हुआ जिसमें जिले के धोबी समाज के तमाम लोग इस चुनाव आयोजन में पहुंचे हुए थे जहां वोटिंग की प्रक्रिया चली जिसमें लगभग 978 मतदाताओं ने अपना मत दिया बता दे यह मतदान देर शाम तक चली जिसके बाद विजेता प्रत्याशियों का नाम घोषित किया गया बता दे धोबी समाज के 

हिमलेश निर्मलकर .पिता ( डॉ. सुमन निर्मलकर पूर्व ज़िला अध्यक्ष) ने दो विपक्ष के प्रत्याशी को हराकर कुल 614 मत पाकर विजय हुऐ । नए जिलाध्यक्ष हिमलेश निर्मलकर की जीत होने के बाद समाज के लोगों में बड़ा उत्साह रहा सामाजिक लोगों ने पटाखे फोड़े और नए अध्यक्ष को बधाई शुभकामनाएं दी , मिठाई बांटी गईं।

                   जिलाध्यक्ष हिमलेश निर्मलकर



                   कोषाध्यक्ष कमलेश निर्मलकर



सचिव तारण निर्मलकर