400 बच्चियों के साथ रविन्द्र सिंह ने देखी "द केरला" फ़िल्म, सभी बहन बेटियों को देखने की अपील


 रायपुर। महिला आत्मसुरक्षा एक अभियान के तहत रविन्द्र प्रकाश इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाज सेवी रविन्द्र सिंह ने आज 400 बच्चियों के साथ "द केरला"  मूवी देखी।  लगातार तीसरी बार पूरा थियेटर बुक करके रविन्द्र सिंह  बच्चियों को मूवी दिखा रहे है । बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ये फ़िल्म एक सत्य घटना पर आधारित है इसको सभी बेटियों बहनों को देखना चाहिए । इसी क्रम में आगे भी फ़िल्म दिखाने का संकल्प लिए हुए है। बता दें कि महिला आत्मसुरक्षा के लिए रविन्द्र सिंह  भनपुरी में एक प्रशिक्षण शिविर भी चलाते हैं । जिसमें महिलाओ को आत्मसुरक्षा का प्रक्षिक्षण निःशुल्क दिया जाता है।