कवर्धा: - नदी में नहाने गए एक बैगा आदिवासी बच्चे पर मधुमखियों के झुंड ने हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पहुँचीं 108 की टीम ने मधुमखी के डंक से घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आमापानी निवासी, मन्नू बैगा उम्र 11 वर्ष, पिता माखन बैगा नहाने के लिए दोस्तों के साथ नदी क़ी ओर गया था। इसी दौरान उसपर मधुमखियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में मन्नू डंक के चलते बुरी तरह से घायल हो गया। किसी तरह मधुमखी के हमले से बचकर वह घर पहुँचा। इसके पश्चात परिजनों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 बोड़ला के पायलट संदीप मेश्राम और ईएमटी विजय कुमार गांव पहुँचें और घायल मन्नू का प्राथमिक उपचार कर उन्हें सीएचसी बोड़ला में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज हुआ।