जिला भारतीय जनता महिला मोर्चा की नई अध्यक्ष बनी सतविंदर पहुंजा


कवर्धा
:- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब सभी पार्टी ने कमर कस ली है इधर, भाजपा ने दो जिलों में महिला मोर्चा की अध्यक्षों को बदल दिया है. इनमें दुर्ग और कवर्धा की जिलाध्यक्ष शामिल हैं. दुर्ग में अब तक उपासना चंद्राकर अध्यक्ष थीं. उनके स्थान पर दिव्या कलिहारी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, कवर्धा में मधु तिवारी के स्थान पर सतविंदर पाहुजा को जिला अध्यक्ष बना दिया गया है । 
जिसके बाद 
जिला भाजपा महिला मोर्चा की नई अध्यक्ष बनीं सतविंदर पहुजा को भाजपा कार्यालय में स्वागत किया गया। पहुजा को इस बड़े पद की नई जिम्मेदारी को लेकर बधाई दी गई।




पहुजा ने इस मौके पर उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा की महिलाओं के उत्थान के लिए वादा किया और उन्हें समर्थन देने के लिए उनकी नैतिक और शारीरिक तैयारी कराने का वादा भी किया।उन्होंने भी यह जताया कि वह समाज के असंतुलितताओं को दूर करने के लिए काम करेंगी और महिलाओं के लिए नए संबलों का निर्माण करेंगी।इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष भी उपस्थित थे और उन्होंने भी पहुजा को बधाई दी और उनके उत्थान के लिए वादा किया।



          ✍️  राकेश जायसवाल (कवर्धा)

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.