कवर्धा: आर्थिक अनुसंधान केंद्र के द्वारा 7 अप्रैल 2023 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्राम खैरबना कला, कवर्धा में रोगी अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कबीरधाम जिले विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिसमें प्रमुख रूप से हरीश साहू नई चमक रक्तदान समूह, चित्रारेखा राडेकर स्वास्थ्य अधिकार कार्यकर्ता, जयकरन साहू नवदीप प्रेरणा जनकल्याण संस्था, तरुण ठाकुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम, चंद्रकांत यादव गाँधी ग्राम विकास समिति एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में चित्रारेखा राडेकर ने कहा कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा तैयार किए गए रोगियों के अधिकार के चार्टर के आधार पर स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने 30 अगस्त 2018 को मरीजों के 13 अधिकारों वाले रोगियों के अधिकार के चार्टर को जारी किया और 2 जून 2019 को इसे अपनाने के लिए राज्य सरकारों को पत्र लिखा है। रोगियों के अधिकार का चार्टर इस प्रकार है बीमारी की प्रकृति और कारण प्रस्तावित जांच और देखभाल जटिलताओं और उपचार की लागत के बारे में पर्याप्त और प्रासंगिक जानकारी का अधिकार अस्पताल में उपलब्ध सभी जांच उपचार और सुविधाओं की शुल्क दरों की जानकारी का अधिकार इस शुल्क दरों को स्थानीय और अंग्रेजी भाषा में किसी खास जगह पर प्रदर्शित किया जाए अपने मामले से जुड़े दस्तावेज मरीज रिकॉर्ड जांच रिपोर्ट और सिलसिलेवार विस्तृत लिखित बिल की एक कॉपी दिए जाने का अधिकार है। कानून के द्वारा मरीजों को 13 अधिकार दिए गए हैं जिसका पालन सभी स्वास्थ्य केंद्रों के द्वारा किया जाना है और सरकार के द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्र निजी एवं सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा और इस चार्टर को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी जयकरण साहू ने कानून में दिए मरीज की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि कानून में मरीजों की जिम्मेदारी है स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारियों को देना डॉक्टर के पास जाकर इलाज और जांच में सहयोग देना सभी निर्देशों का पालन करना अस्पताल द्वारा तय किए गए शुल्क को समय पर अदा करना डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य प्रदाताओं की गरिमा को स्वीकार ना कभी भी हिंसा में अग्रसर ना होना। कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के साथ साथ गणमान्य नागरिक, बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।