कुण्डा में नवीन तहसील भवन भूमि पूजन कार्यक्रम में निष्ठावान कांग्रेसियों को किया दरकिनारा

 


कवर्धा
 
:कुण्डा क्षेत्र में प्रदेश से लेकर जिला एव ब्लॉक कांग्रेस की पदाधिकारी है पर भूमिपूजन में दूसरे पार्टी से चंद दिनों पहले कांग्रेस की दामन थामे लोगो का नाम पटल पर अंकित, कांग्रेसियों मे देखी जा रही है नाराजगी


लगता है पंडरिया विधानसभा में कांग्रेस विधायक एव संगठन का विवादो से चोली दामन का रिश्ता है या फिर यूं कहे के पंडरिया कांग्रेस में गुटबाजी चरम सीमा पर है या यू कहे विधायक ममता का मनमानी चल रही  

छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी नवंबर में विधानसभा चुनाव है। इसे लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के हर विधानभा क्षेत्र में भेंट/मुलाकात कार्यक्रम के तहत साढ़े चार साल की विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ विधायक एव मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड की नब्ज टटोल रहे है। और इसी रिपोर्ट कार्ड के हिसाब से लगभग 45 फीसदी विधायको का रिपोर्ट कार्ड कमजोर मिला था कमजोर फार्मेंस में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर था इसकी खबर सोशल मीडिया एव न्यूज पर देखने और सुनने को मिला था कमजोर मिले फार्मेंस के आधार पर कमजोर मिले फार्मेंस वाले विधायको को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ तौर पर समय रहते सुधारने एव निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओ को तहजीब देने कहा गया था पर लगता है पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर को इससे कोई सरोकार नहीं है

इसका जीता जागता उदाहरण है नवीन तहसील कुण्डा के नवीन तहसील भवन भूमिपूजन का जिसमे क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसियों एव प्रदेश,जिला एव ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों को आमंत्रित करना उचित नही समझा उन्हें दरकिनार कर मान - समान को ठेस पहुंचाया 

दरअसल कुण्डा क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग एव सपना था की कुण्डा तहसील बने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग एव सपना को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा करते हुए कुण्डा को पूर्ण तहसील की दर्जा की सौगात देते हुए लगभग 71 लाख रु की नवीन तहसील भवन की स्वीकृति शासन प्रशासन द्वारा दी गई है विगत 12 अप्रैल 2023 को नवीन तहसील भवन निर्माण हेतु निर्माण स्थल में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुई भूमिपूजन पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के द्वारा की गई भूमिपूजन पटल पर निष्ठावान व कांग्रेस पदाधिकारियों के बजाय जुमे दिनों से दूसरे पार्टी से दल बदलकर कर आए छुटभैये लोगो का नाम अंकित था पटल पर नाम नही होने से क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी एव पदाधिकारी अपने आप को ठगा सा व अपमानित सा महसूस कर रहे है और इसकी पार्टी फोरम में एव मुख्यमंत्री से लिखित में शिकायत करने की तैयारी कर ली है। पंडरिया विधायक पर बाहरी होने का आरोप भी लग चुका है लेकिन इन साढ़े चार सालो मे सिर्फ अन्य दल के लोगों को साथ लेकर चलने का आरोप भी लगते रहे परन्तु अब साबित भी होता दिख रहा है,पंडरिया विधनसभा क्षेत्र मे कुंडा -दामापुर को विधानसभा का ऋण का हड्डी माना जाता है लेकिन विधायक के रवैये से अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे विरोध के शूर भी कथित तौर पे सुनने को मिल रहा है,हालांकि क्षेत्रीय विधायक के कामकाज पर कई सवाल भी उठते रहे है,अब कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है ऐसे मे चुनाव कुछ ही महिने शेष रह गया है कही कार्यकर्ताओं की नाराजगी भारी न पड़ जाये।

कुण्डा क्षेत्र में जिला कांग्रेस के तीन महामंत्री,एक जिला सचिव एक सयुक्त सचिव एक सयुक्त महामंत्री एक प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस,महिला कांग्रेस के दो महासचिव और दोनो है उप सरपंच पद पर वर्तमान में है, महिला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष क्षेत्र में आयोग सदस्य,विकास प्राधिकरण सदस्य बोर्ड सदस्य किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अजा कांग्रेस (महिला विभाग ) के जिला अध्यक्ष,इंटक के जिला अध्यक्ष कुण्डा एव कुण्डा तहसील के अंतर्गत आते पर इन निष्ठावान एव ईमानदार कांग्रेसियों के नाम को दरकिनार कर चंद दिनों पहले दूसरे पार्टी से आए लोगो की नाम को अंकित कर विधायक ममता कांग्रेसियों को क्या संदेश देना चाहती सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूमिपूजन कार्यक्रम गिनती के चार कार्यकर्ता उपस्थित रहे आगामी 5-6 महीने बाद प्रदेश में चुनाव होना है और इस तरह की गुटबाजी से पंडरिया में पार्टी कैसे फतह करेगी 

जिन्होंने कांग्रेस के 15 वर्षो के वनवास में कांग्रेस का साथ नही छोड़ा आज उसे विधायक पंडरिया के द्वारा अपमानित कर उनके मान समान को ठेस पहुंचाते नजर आ रहा है सर पर चुनाव है बावजूद उसके वरिष्ठ निष्ठावान ईमानदार पार्टी के प्रति वफादार कांग्रेसियों व पदाधिकारियों को नजर अंदाज करना समझ से परे ऐसे में कैसे पंडरिया विधानसभा से कांग्रेस भाजपा से टक्कर के ले पाएगी 

लगता है ममता चंद्राकर या तो पंडरिया से चुनाव लडना नही चाहती या फिर उन्हें टिकट कटने का अंदाजा हो चुका है तभी तो जिन लोगो ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का एव प्रत्याशी का खुलकर विरोध किया आज वही लोगो का नाम शिलान्यास पर उनका नाम अंकित है नैकिता के हिसाब से शिलान्यास पत्थर पर ग्राम पंचायत के सरपंच,उपसरपंच एव पंचगणों व क्षेत्रीय जनपद सदस्य क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्यों का नाम अंकित होना चाहिए और खुशमती से कुण्डा क्षेत्र से चुने हुए जिला पंचायत एव नगर पंचायत अध्यक्ष है वही वर्तमान तहसीलदार का भी नाम शिलान्यास पर अंकित नहीं है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.