शादी का झांसा देकर पीड़िता से लगातार करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने फरार आरोपी को तेलंगाना से किया गिरफ्तार


कवर्धा
:- सहसपुर लोहारा निरीक्षक  मुकेश यादव द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, इस कड़ी में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी की प्रेमसिंह परते पिता मेघनाथ परते नामक व्यक्ति द्वार पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर बीते दिन ग्राम बानो के जंगल थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम क्षेत्रांतर्गत में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनया उसके बाद बीच- बीच में लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा एंव शादी करने बोलने पर मना कर दिया था जिसके बाद पीड़िता ने थाने रिपोर्ट  दर्ज़ कराई ।जिस पर थाना साल्हेवारा मे अपराध क्रमांक 00/23 धारा  376,376(2) लगा आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 


आरोपी प्रेमसिंह परते  छोटे रेंगाखार जिला खैरागढ छुईखदान गण्डई का रहने वाला है। को मोबाईल लोकेशन के आधार पर टीम तैयार कर गिरफ्तार किया गया जो टीम द्वारा प्रेमसिंह परते को मानाकोंडुर जिला करीमनगर थाना मानाकुंडुर तेंलगाना से अभिरक्षा मे लेकर थाना स0 लोहारा लाकर घटना के सबंध मे पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया मेमोरेण्डम कथन अनुसार आरोपी प्रेम सिंह परते के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG08AE5993 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपी प्रेमसिंह परते पिता मेघनाथ परते उम्र  24 वर्ष साकिन छोटे रेंगाखार जंगल जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई को  दिनांक  07/04/23 के 12/30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कवर्धा पेश किया गया  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.