वृद्धा आश्रम मे फल वितरण कर मनाया गया एनएसयूआई का स्थापना दिवस




कवर्धा : कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI का 53वां स्थापना दिवस कवर्धा के वृद्धा आश्रम मे वृद्ध एवम् वरिष्ठजनों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

एनएसयूआई कवर्धा के विधानसभा अध्यक्ष विवेक जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठजनों को फल जूस एवम बिस्कुट बांटे गए।

इस मौके पर एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि 9 अप्रैल 1971 को पूर्ण और राजनैतिक छात्र संगठन एनएसयूआई की स्थापना की गई थी जिसके अंतर्गत एक प्रथक संविधान तथा ध्वज को आकार प्रदान किया गया था। इस संगठन की स्थापना स्व० इंदिरा गांधी ने केरल स्टूडेंट्स यूनियन और पश्चिम बंगाल राज्य छात्र परिषद का विलय करके राष्ट्रीय छात्र संगठन बनाने के लिए की थी। 


उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एनएसयूआई में इलेक्शन प्रक्रिया शुरू की थी ताकि जो आम परिवार, मजदूर, किसानों के बच्चे राजनीति में आना चाहता है, उन्हें एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सके और छात्रहित मे बेहतर कार्य किया जा सके,


उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बिलाल दानिश खान राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा संयोजक विकास केशरी सरपंच संघ कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम चंद्रवंशी आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अंकित चौबे अमन बर्वे, गोरांश पाल, बृजेश चंद्रवंशी, सतीश झारिया, नागेश जयसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.