बिरनपुर गांव के पास दो लोंगों की मिली लाशें ,एसपी ने की पुष्टि


 Bemetara  : लगातार कुछ दिनों से सुर्खियों में चल रहे बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव के पास दो लोंगों की लाशें मिली हैं। दोनों लाशें पुरुषों की हैं और मृतकों की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है। दोनों ही शव एक समुदाय विशेष के हैं। बता दें इन दोनों शवों को बेमेतरा जिले के मरचुरी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि लाशें बिरनुपर के समीपी गांव कोर्राय में मिली हैं।

 इस आशय की पुष्टि एसपी ने की है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल लाशें किसकी और कहा की हैं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। एस पी के मुताबिक पुलिस शिनाख्ती की कोशिशों में लगी है। जहां लाशें मिली हैं। उस स्थान की दूरी बिरनपुर से पांच किलोमीटर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनो शव को जिला मुख्यालय बेमेतरा लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंची है। बता दे इस घटना के बाद से पुलिस ने अपनी चाक-चौबंद मजबूत कर ली है रास्ते में लगे बैरिकेट्स को तीन गुना बढ़ा दिया गया है