कवर्धा बंद: बीरनपुर में हुए भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कवर्धा बंद, निकली रैली


 कवर्धा: बेमेतरा (साजा) के बीरनपुर में हुई दो पक्षों के विवाद में भुनेश्वर साहू की मृत्यु हो गई है। घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने इस  घटना का विरोध किया है और सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है जिसके चलते 10 अप्रेल को कवर्धा भी पुरी तरह बंद कर दिया है।



घटना के बाद से हिंदू वादी संगठन विश्व हिंदू परिषद ने कवर्धा में सम्पूर्ण बंद का ऐलान कर दिया है।कवर्धा में विहिप और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं। इसके अलावा, परिषद ने शहर के व्यापारियों को भी दुकने बंद करने का आदेश दिया है।



विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में जांच की मांग की है और मारपीट के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।


शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की पूरी टीम तैनात कर दिया गया है।शहर के कई इलाकों में बेरिकेट्स भी लगा दिए है।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.