कवर्धा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वे एपिसोड का प्रसारण आज रविवार को किया गया इस एपिसोड के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो के जरिये देश वासियों को सम्बोधित किया हैं। मंत्री, सांसद सभी नेता और कार्यकर्ता ने पूरे देशभर में पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड सुना
बता दें कि मई 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 3 अक्टूबर 2014 से पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी जुलाई 2021 में राज्य सभा में सूचना और प्रसारण मंत्री के एक बयान के अनुसार, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना” है। यह कार्यक्रम भारत का “पहला नेत्रहीन समृद्ध रेडियो कार्यक्रम” है।
मोदी जी के मन की बात का आज 100 एपिसोड के अवसर पर देश के लोगों से अपने मन की बात रखी ।प्रधानमंत्री जी के इस अनुकरणीय प्रयाश से देश भर के अनेकों समाजसेवा के क्षेत्र में कुछ अलग करने वालो को अपने कार्यक्रम में स्थान दिया तथा नई नई जानकारी से भी देश को अवगत कराया ।
इसी कड़ी में कवर्धा शहर के बूथ क्रमांक 211 में बूढ़ा महादेव मंदिर के पास सभी महिलाओ के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी इस मुख्य रूप भाजपा जिला उपाध्यक्ष सम्मानीय देवकुमारी चंद्रवंशी , जिला अध्यक्ष सतवीन्दर पाहुजा जी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष तारा मारकम , शहर महामंत्री संतोषी जायसवाल , अनीता धुर्वे, गंगा ठाकुर जी उपस्थित उपस्थिति रहें