सुदूर वनांचल के गांव मंझोली रवन में भीमराव अंबेडकर के 132 वी जयंती पर उनके नेक कार्यों के लिए याद किया गया ,

 


सुदूर वनांचल के गांव मंझोली रवन में महामानव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के 132 वी जयंती के दिन उनके नेक कार्यों को याद किया गया । इस दौरान रामप्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता विचारपुर , रामेश्वर पंद्राम,नरेंद्र पन्द्राम , नंदकुमार धुर्वे, प्रह्लाद धुर्वे व ग्रामीण जन लगभग 40 की संख्या में उपस्थित रहे।


युगपुरुष, महान पत्रकार व लेखक बोधिसत्व राजनीतिज्ञ एवं संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीम के चित्र पर मालयार्पण कर पूजा अर्चना कार्यक्रम में पधारे कामु बैगा सामाजिक कार्यकर्ता के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता के कर कमलों से किया गया।मुख्य अतिथि ने कहा कि अगर हम उनकी जयंती मना पा रहे हैं और इकट्ठे होकर एक दूसरे से विचारों का आदान प्रदान भी अगर कर पा रहे हैं तो यह सब बाबा भीमराव अंबेडकर की ही बदौलत है।

वहीं उपस्थित अतिथि रामप्रसाद जी ने अंबेडकर की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए उनके बोधिसत्व होने के बारे व मानवीय समानता के बारे में बताया उन्होंने कहा बाबा द्वारा बनाए संविधान के कारण ही पिछड़ा समाज अभी के संघर्ष पूर्ण समय में आगे बढ़ पा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.