बेसबॉल सॉफ्टबॉल खेल का 01 मई से ग्रीष्मकालीन शिविर का अयोजन



कवर्धा : नगर के छीरपानी कॉलोनी मैदान में 01 मई से 11 जून तक प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी कवर्धा के द्वारा बेसबॉल और सॉफ्टबॉल खेल का ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया जा रहा है जिसमे 6 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के खिलाडियों को बैटिंग,फील्डिंग साथ में फिजिकल फिटनेस का प्रशिक्षण सुबह 6:30 बजे से 09:00 बजे एवं शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक दिया जायेगा जिसके लिए इच्छुक खिलाड़ी ग्राउंड में आकर पंजीयन करा सकते है,

एकेडमी के प्रशिक्षक राजा जोशी ने बताया कि विगत 9 साल से यह खेल कवर्धा के खिलाडियों के द्वारा खेला जा रहा है जिसमे से अभी तक 04 खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर,190 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर एवम लगभग 410 खिलाड़ी राज्य स्तर प्रतियोगिता में सम्मिलित हों चुके है जिसमे से अधिकांश खिलाड़ी पदक जीत कर जिले के साथ साथ प्रदेश का नाम रौशन किए है और वर्तमान में अभी लगभग 70 खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास कर रहे है 



इसी के साथ सॉफ्टबॉल एशियन गेम्स का सितंबर में चाइना के हांगजाऊ शहर में आयोजित होना है जिसका सलेक्शन ट्रायल मई महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होगा जिसमे अकेडमी के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे,


वही प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी के अध्यक्ष  ऋषि कुमार शर्मा जी ने बताया कि बेसबॉल और सॉफ्टबॉल में हमारे जिले से लगातार खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तरों में अपने अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयनित हो रहे है और साथ में पदक लगाकर जिले का नाम गौरवविंत कर रहे है 

बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के खिलाड़ीयो की इन उपलब्धियों से प्रभावित होकर हमने बेसबॉल का स्थाई मैदान निर्माण करने के लिए भी बजट निकाला है और बहुत जल्द इनके लिए ग्राउंड निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।