भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में गन्ना पेराई बंद होने की प्रथम सूचना जारी, अंतिम दिवस 20 मार्च तक

कवर्धा : भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा, जिला कबीरधाम कार्यक्षेत्र के अंशधारी कृषकों को सूचित किया जाता है कि कारखाने का पेराई सत्र 2022-23 में गन्ना खरीदी का अंतिम दिवस 20 मार्च 2023 तक ही निर्धारित किया गया है। 

कारखाना में गन्ना खरीदी के लिए संबंधित गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदाय कर दिया गया है। जिले के ऐसे गन्ना उत्पादक कृषकगण जिन्हें किन्हीं कारणों से गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदाय नहीं हुआ हो, वे तत्काल भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा के गन्ना विभाग, अपने क्षेत्र सहायक से सम्पर्क कर गन्ना आपूर्ति पर्ची प्राप्त कर सकते है।


भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के महाप्रबंधक भूपेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जिन गन्ना उत्पादक कृषकों ने अपना शेष गन्ने को जूस के लिए अथवा बीज के लिए एवं गुड निर्माण के लिए सुरक्षित रखा हो तथा शक्कर कारखाना कवर्धा में पेराई के लिए विकय नही करना चाहते ऐसे कृषकगण कृपया कारखाने के गन्ना विभाग को लिखित रूप से सूचित करें। उन्होंने समस्त गन्ना उत्पादक कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि अपना शेष गन्ना 20 मार्च 2023 तक कारखाना परिसर में पहुँचाना सुनिश्चित करें। 

निर्धारित तिथि तक गन्ना, शक्कर कारखाना को उपलब्ध नहीं करने पर भोरमदवे सहकारी शक्कर कारखाना मर्या. कवर्धा किसी भी क्षतिपूर्ति, दावा के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad