बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की क्षतिपूर्ति को लेकर कलेक्टर से मिलने किसान पहुंचे कार्यालय,उचित मुआवजा की कर रहे मांग


कवर्धा / राकेश जायसवाल :- पिछले तीन-चार दिनों से कबीरधाम जिले में एकाएक बारिश और ओलावृष्टि होने के चलते जिले के किसानों के खेत में लगे दलहन तिलहन गन्ना टमाटर प्याज और सब्जियों की खेती बुरी तरह से प्रभावित हो गई है जिससे किसान चिंतित है यही कारण है कि वे वह लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं आज जिले के चारों ब्लॉक के महिला और पुरुष किसान अपने खेतों से प्रभावित हुई खराब फसलों को

अपने साथ लेकर आए थे और उन्होंने अधिकारियों को खराब हुए फसलों को दिखाते हुए सर्वे कराकर मुआवजे की मांग कर रहे थे प्रभावित किसानों का कहना है कि बारिश से उनकी फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है जिसके चलते उनके सामने अब आर्थिक संकट आ गया है इसलिए वह प्रशासन से जल्द ही सर्वे कराकर प्रभावित खराब हुई फसलों के उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं वही अधिकारी पटवारियों को जल्दी सर्वे रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि समय रहते किसानों को उचित मुआवजा मिल जाए

बॉइट-1- संतोषी जायसवाल किसान






Tags