सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू विभिन्न विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल, वर वधु को दी नए जीवन की बधाई
राकेश जायसवाल (पत्रकार)मार्च 31, 2023
0
कवर्धा :- गुरुवार को सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने अपने जिले में कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने ग्राम रूसे में डॉक्टर प्रकाश साहू की सुपुत्री रंजना साहू, की विवाह में शामिल हुए इसके अलावा मां कर्मा मंदिर अतरिया में आदर्श विवाह तथा, ग्राम टाटाकासा में बलदाऊ राम साहू की सुपुत्री राजेश्वरी साहू और ग्राम डोंगरिया खुर्द में रामकुमार साहू की सुपुत्री दुर्गा साहू की विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए है।
Photo
उन्होंने लगातार शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्थानीय लोगो के साथ बैठक की और समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।