अंतर्राष्ट्रीय एशिया कप सॉफ्टबॉल महिला वर्ग प्रतियोगिता हेतु कवर्धा की बेटी कविता सिन्हा साउथ कोरिया के लिए हुई रवाना


कवर्धा, राकेश जायसवाल:-
अंतराष्ट्रीय एशिया कप सॉफ्टबॉल महिला वर्ग प्रतियोगिता दिनांक 2 से 8 अप्रैल 2023 तक साउथ कोरिया के इंचियोन शहर में आयोजित होने जा रहा है जिसमे इंडिया की टीम भी सम्मिलित होने जा रही है वही छत्तीसगढ़ से महिला वर्ग में कविता सिन्हा का चयन हुआ है जो 28 मार्च को दिल्ली के लिए उसलापुर के रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है और 31 मार्च को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट नई दिल्ली से साउथ कोरिया के लिए प्रस्थान करेगी,



अकेडमी के प्रशिक्षक राजा जोशी ने बताया की कविता सिन्हा प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी कवर्धा के खिलाड़ी है जो पिछले 4 साल से सॉफ्टबॉल की प्रशिक्षण ले रही है वही कविता ने अभी तक 15 राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता खेल चुकी है जिसमे 01 सिल्वर मेडल और 6 कांस्य पदक लगाकर कबीरधाम जिले के साथ साथ प्रदेश का नाम रौशन कर चुकी है,



इस प्रतियोगिता का प्रशिक्षण कैंप 16 से 21 मार्च तक यवतमाल, महाराष्ट्र में आयोजित हुआ जिसमे इन खिलाडियों को हिटिंग,फील्डिंग और मैच के जरूरी स्किल की जरूरी जानकारी दिया गया साथ ही इंडिया टीम का नेतृत्व सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सीईओ श्री प्रवीण अवनाकर जी के साथ किया जाएगा,


कविता सिन्हा एक गरीब परिवार से है जो वर्तमान में पी.जी.कॉलेज कवर्धा में बीए फास्ट ईयर की छात्रा है जिसके पिता जी सरजू सिन्हा मजदूरी करते है वही माता जी श्यामा बाई रेजा कुली का काम करती है और बड़ा भाई संजू सिन्हा मेडिकल स्टोर में काम करके घर का पालन पोषण करता है और अपनी बहन को पढ़ाने एवम खेल में आगे बढ़ाने के लिए मदद करता रहता है,

कविता सिन्हा को खेलने के लिए काफी समस्यो का सामना करना पड़ा पर कभी इसने हार नही मानी और अपने इंडिया टीम में चयनित होने के सपने को आज पूरा की,


प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी के अध्यक्ष  ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे जिले से अंतर्राष्ट्रीय एशिया कप सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में कवर्धा की बेटी कविता सिन्हा का चयन होना कबीरधाम जिले के साथ साथ प्रदेश लिए गौरव की बात है वही इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु कविता को 1.90 लाख रुपए की जरूरत थी जिसे देखते हुए कवर्धा के विधायक व कैबिनेट मंत्री माननीय मो.अकबर जी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए कविता सिन्हा को एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किए साथ ही कबीरधाम कलेक्टर महोदय  जन्मेजय महोबे,पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह,जिला पंचायत सीईओ  संदीप अग्रवाल,कवर्धा एसडीएम पीसी कोरी, छत्तीसगढ़ भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री भावना बोहरा,कलार समाज,गुरुकुल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अतुल जैन,रुपजीवन हॉस्पिटल डॉ.अतुल जैन,भाजपा शहर अध्यक्ष रूपेश जैन,भाजपा शहर मंडल महामंत्री राजा पीयूष टाटीया,एस.एल.महिले,मां विंध्यवासनी मंदिर समिति,फोर्स अकेडमी कबड्डी के खिलाड़ीगण,चंद्रयान हॉस्पिटल,मीडियागण इन सभी ने भी आर्थिक सहयोग करके कवर्धा की बेटी को अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जिससे कबीरधाम जिले के का नाम रोशन हो सके,


वही जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया की कवर्धा में अच्छे खिलाडियों की कमी नहीं है बस हमे उन खिलाड़ीयो का सपोर्ट करके उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है जिससे वो अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सके और पदक लगाकर हमारे जिले के साथ साथ प्रदेश व देश के नाम रोशन कर सके ,


 वही कविता सिन्हा का सॉफ्टबॉल एशिया कप में चयन होने पर छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल फेडरेशन के महासचिव  ओ पी शर्मा साथ ही समस्त पदाधिकारी,डीएसओ एच डी कुरैशी, मृत्युंजय शर्मा,बिलाल खान,सुनील साहू,दिनेस वर्गीस,श्याम चकोर, नीतीश जैन,आशीष जैन,दिनेस साहू,मो.तस्लीम आरिफ,विकास यादव,अमन ठाकुर,अविनाश चौहान,सूरज सारथी,राजेश मेहरा एवं अकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही उनकी उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना किये।।।