केंद्र की (मोदी) भाजपा सरकार अपने हिटलर शाही से विपक्ष के सबसे मजबूत नेता राहुल गांधी जी के आवाज को दबाने का षड्यंत्र रचा है - नीलू चंद्रवंशी

 


कवर्धा
:- रविवार को प्रभारी वेणुगोपाल एवं आदरणीया कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के आह्वान पर एवं कवर्धा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अकबर भाई की सहमती से जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम द्वारा जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से निलंबित करने के षड्यंत्र के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया |



कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रातः 10:00 बजे से महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष बैठकर उनके रीति नीति के अनुसार शांति पूर्वक बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हुए राहुल गांधी जी की लोकसभा की सदस्यता को पुनः बहाल करने एवं सम्मान पूर्वक उनको उनका लोकसभा में स्थान देने की मांग की|वे लगातार शाम 5:00 बजे तक आंदोलन में बैठे रहे |

जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी से डरी हुई है और उनके आवाज को दबाने का पूर्ण प्रयत्न कर रहे हैं | आने वाले 2023-24 के विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार का आभास उनको अभी से हो चुका है जिसके कारण वह विपक्ष के सबसे मजबूत नेता राहुल गांधी जी के साथ सभी विपक्षी नेताओं को षड्यंत्र पूर्वक डरा धमका कर परेशान कर एवं ईडी जैसे अनेक सरकारी संस्थाओं के माध्यम से चुप कराना चाहता है| राहुल गांधी जी ने अपने भाषण में देश के चोरों (नीरव मोदी, ललित मोदी) को सजा दिलाने की बात कही, साथ ही बड़े-बड़े उद्योगपति जो सरकारी खजाना लूट रहे उनका पर्दाफाश करने की बात कही और पूछा कि देश की प्रधानमंत्री उनका सहयोग क्यों करते हैं? क्यों उनका विरोध नहीं? करते क्यों उन पर कोई कार्यवाही नहीं करते? जिससे बौखलाई केंद्र सरकार ने राहुल गांधी जी को षडयंत्र पूर्वक फसाया है|



जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए अनेक तरह का षडयंत्र रच रहा | चाहे वो विपक्षियों के घर ईडी जैसे अनेक तरह के सरकारी संस्थाओ के माध्यम से परेशान करने संसद में चलती सदन में विपक्ष के आवाज को दबाने के लिए माइक बंद कराने, शेशन को म्यूट करने एवं संप्रदायिक दंगा फैलाने जैसे ओछी राजनीति कर रहे |


कृष्णा नामदेव ने राहुल गाँधी जी की संसद सदस्यता रद्द होने पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज किसानों, बेरोजगारों सहित पूरे देश की आम जनता की आवाज बन गए हैं. यही कारण है कि केंद्र की मोदी सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. कृष्णा ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर संसद में आम लोगों से संबंधित मुद्दों को उठा रहे थे, जिससे घबराकर साजिशन राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई.


राहुल गांधी जी की लोकसभा की सदस्यता भंग करना देश के लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही शर्मनाक और काला दिन है |


 सत्याग्रह कार्यक्रम में  लाल जी चंद्रवंशी  गंगोत्री योगी सीमा अनंत अगम दास अनंत ईश्वर शरण वैष्णव नीलकंठ साहू  मोहित महेश्वरी डाकोर चंद्रवंशी लेख राजपूत अशोक सिंह पवन शर्मा गोरेलाल चंद्रवंशी चंद्रवंशी बद्री वर्मा वीरेंद्र कृष्ण कुमार नामदेव पूर्ण नाथ योगी मणिकांत त्रिपाठी तरनि ठाकुर टीकम शर्मा लक्ष्मण चंद्रवंशी गणेश नाथ योगी राजू यादव शिवेंद्र वर्मा परमेश्वर मानिकपुरी जलेश यादव राजेश जांगड़े धुरपत सिंह ग्रेवाल ओमप्रकाश मरकाम विजय पांडे मोहम्मद अजहर शिव शंकर वर्मा शिव प्रसाद वर्मा अगर दास बैजनाथ चंद्रवंशी मनमोहन अवस्थी डॉ लाल जी चंद्रवंशी प्रशांत परिवार सियाराम साहू राकेश धुर्वे शुक्ला जी नंदराम पाटिल एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन संपन्न हुआ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.