सहसपुर/लोहारा क्षेत्र के किसानों को पानी देनें की मांग को लेकर जोगी कॉन्ग्रेस करेगी जल सत्याग्रह ,राज्यपाल के नाम सौंपेंगे ज्ञापन


लोहारा - लोहारा क्षेत्र के किसानों की मांग जो आज तक पूरी नहीं हो पाई किसानों ने कई बार आन्दोलन किया कई राजनीतिक दल इसको लेकर आगे आया सत्ता पक्ष में काबिज दल भी कभी सूतियापाठ जलासय को लेकर मांगे करती रही लेकिन आज भी यह मांग सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई छत्तीसगढ की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रिय दल जनता कांग्रेस छ. ग. जे अब इस मांग को लेकर पहली बार आंदोलनरत है, स/लोहारा शहर अध्यक्ष नेम सिंह यादव ने

अनुविभागीय अधिकारी स/लोहारा को सूतियापाठ जलासय में जल सत्याग्रह करने हेतू ज्ञापन सौंपा जिसमें क्षेत्र के किसानों के हित को देखते हुवे इसे सबसे जरूरी बताया जोगी कॉन्ग्रेस द्वारा शुक्रवार २३/०३/२०२३ को बांध के अंदर खड़े होकर आन्दोलन किया जाएगा एवम महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा उक्त आन्दोलन में क्षेत्र के किसान सहित जोगी कॉग्रेस के स/लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र मरकाम जनता कांग्रेस छ. ग. जे के कवर्धा जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष दली चंद्र ओगरे शहर अध्यक्ष स/लोहारा नेम सिंह यादव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गणेश पात्र प्रदेश महामंत्री युवा विंग चेतन वर्मा जिला अध्यक्ष छात्र विंग रंजित वर्मा प्रदेश महासचिव युवा विंग मुकेश चंद्राकर ईश्वरी साहू शहर अध्यक्ष युवा विंग आफताब रजा पिछला वर्ग विभाग जिला अध्यक्ष कामेश साहू जित्तू चंद्रवशी राहुल चंद्रवशी एवम जोगी कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.