छत्तीसगढ़ के कश्मीर के नाम से प्रसिद्ध चिल्फी घाटी में गिरे बर्फ के गोले, जमकर हुई बर्फबारी


कवर्धा, राकेश जयसवाल :- चिल्फी घाटी में बेमौसम बारिश के चलते बर्फ की बरसात हो रही है। इससे पहाड़ों को सफेद चादर से ढक दिया गया है और घाटी के मैदान में एक सुंदर मौसम का नजारा है। इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए तमाम राहगीर चिल्फी घाटी में आए हुए हैं।

जमकर बर्फबारी से लोगों का मन मंगलमय हो रहा है। घाटी के नजारों को देखते हुए, वहाँ जमे बर्फ की तस्वीरें खींचना और बर्फ के संग खेलना आज लोगों का प्रिय शौक बन गया है। 

इस मौसम के साथ भारी ओलावृष्टि ने मौसम को और भी खुशनुमा बना दिया है। लेकिन जहां एक तरफ खुशी का माहौल है वही दूसरी ओर किसान इस ओलावृष्टि से परेशान भी है इनकी मानें तो यह ओलावृष्टि चने की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर रही है।



                राकेश जयसवाल की रिपोर्ट