रायपुर :-सीएम बघेल की अध्यक्षता में आज विधानसभा परिसर में अहम बैठक हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने ढेर सारे ऐतिहासिक फैसले लिए। बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून को हरी झंडी दे दी गई हैं। यह बड़ी खबर है जो पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कदम से पत्रकारों को न्यायपूर्ण संरक्षण मिलेगा और वे बिना किसी चिंता के अपना काम कर पाएंगे। इस नए कानून के जरिए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और उन्हें किसी भी प्रकार के हमलों या धमकियों से बचाया जाएगा।