गुरूकुल पब्लिक स्कूल में पांच साल की मासूम छात्रा से दुष्कर्म के मामले में ,रविदास समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर स्कूल की मान्यता रद्द करने और दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से तत्काल फांसी देने की मांग की

 


कवर्धा :- गुरूकुल पब्लिक स्कूल में पांच साल की मासूम छात्रा से दुष्कर्म के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। बुधवार को रविदास समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक बार फिर प्रबंधन और बोर्ड आफ डाययेक्टर्स के सदस्यों पर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा स्कूल की मान्यता रद्द करने और दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से तत्काल फांसी देने की मांग की है। 

बता दें कि गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिसर में पिछले माह बस कंडक्टर ने मासूम छात्रा से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद आरोपी बस कंडक्टर और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए प्राचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लेकिन प्रबंधन पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह है कि लोग प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी मांग कर रहे हैं।