विधायक ममता चंद्राकर और क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल पत्रकारों के सामने ही आपस में भिड़े, कुर्सी को लेकर तू-तू मैं- मैं

 


Video 

कवर्धा:-
 विधानसभा चुनाव जैसे जैसे ‌नजदीक आ रहा है वैसे ही कांग्रेसी नेताओं में गुटबाजी खुलकर सामने दिखाई दे रही है। शुक्रवार को‌ ज़िला कांग्रेस कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता व क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल पत्रकारों के सामने ही मंच पर ही आपस में भिड़ गए। दरअसल दोनों के बीच कुर्सी को लेकर विवाद देखा गया। विधायक ममता चंद्राकर ने व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए तो कन्हैया अग्रवाल विधायक से भिड़ गए। वीडियों में देख सकते है किस तरह तीखे लहजों से दोनों एक दूसरे को उंगली दिखाकर बात कर रहे हैं। कन्हैया अग्रवाल मंत्री मोहम्मद अकबर के करीबी नेता के तौर पर माने जाते हैं इससे साफ जाहिर होता है कि मंत्री और विधायक की गुटबाजी अब सामने आ गई है।

कांग्रेस कमेटी के इस प्रेस कांफ्रेंस में जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे और सभी मंत्री मोहम्मद अकबर का इंतजार कर रहे थे। हालांकि मंत्री मोहम्मद अकबर के आते ही मामला शांत हो गया। लेकिन इस विवाद को राजनीतिक चस्मा से देखा जाए तो पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और मंत्री मोहम्मद अकबर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.