छत्तीसगढ़ एग्रिकान समिति ने भूमि के पुनर्स्थापना के लिए कबीरधाम जिले में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया


 

कवर्धा/ राकेश जायसवाल:- छत्तीसगढ़ एग्रिकान समिति एवं कामनलैंड संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम में ग्रामीण स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जहाँ भूमि के पुनर्स्थापना के लिए कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया |

बैठक में चर्चा के दौरान वर्तमान परिद्रश्य को ध्यान में रखते हुए जिस प्रकार से भूमिगत जल का स्तर नीचे जा रहा है, मिट्टी के स्वास्थ्य में लगातार कमी, पैदावार की गुणवत्ता में कमी और लगातार तापमान में वृधि के कारण फसल चक्र का बदलना पूरे विश्व को चिंतित कर दिया है कि भविष्य कैसा होगा ?


इसी कड़ी में कार्यक्रम प्रमुख मनीषा ने बताया कि हम इसी कड़ी को समझते हुए छत्तीसगढ़ एग्रिकान समिति कामनलैंड संस्था के साथ मिल कर अगले 20 वर्षों तक कबीरधाम जिले कवर्धा विकासखंड के ग्राम नाउडीह, दौजरी, जरती. दशरंगपुर खुर्द और खैरीपार एवं पंडरिया विकासखंड के ग्राम महली, बनियाकुवा, दोमसरा, पौनी और बांधा में प्रयोग के तौर पर भूमि के पुनर्स्थापना के लिए कार्यक्रम करेगें |



इस कार्य्रक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि इसके लिए हर ग्राम में 10 कवीर किसान का समूह बनायेगे जिनको प्रशिक्षण के माध्यम से अलग-अलग फसलों, मिट्टी पानी, खाद इत्यादि के विषेशज्ञ होंगे जो पहले खुद अपने खेतों में प्रयोग करेगें फिर अन्य ग्रामीण लोगों को प्रशिक्षित करेगें |


इसके साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर कवीर स्वयंसेवी का चयन किया जायेगा जो अपनी इच्छा से गाँव के विकास में अपने कार्यों से थोडा समय निकाल कर मद्दत करेगें जिसमें पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, आजीविका, पर्यावरण और बाल विकास एवं स्वास्थ्य जैसे मुद्दों में काम करेगें इसके लिए पंजीयन किया जायेगा 


कार्यक्रमों में बच्चों के द्वारा पर्यावरण से सम्बंधित चित्रकला प्रतियोगिता किया गया जिसकी प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रही और छत्तीसगढ़ी सांसकृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरुष्कार भेट स्वरुप दिया गया |


कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को आगे ले जाने के एवं अपने प्राकृतिक संसाधनों को सवारने के द्रन्संकल्पित हुए है जिसके लिए पूरा सहयोग करने की भी बात कही गई जिसमें | इस अवसर पर सभी दस ग्रामों में सरपंच, किसान भाई बहन युवा साथी एवं छत्तीसगढ़ एग्रिकान समिति कवर्धा टीम से दीपक बागरी, नितेश चंदेल, भूमिका, शुरेंद्र और पवन यादव उपस्तिथ रहे |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad