भोरमदेव महोत्सव का हुआ भव्य आगाज, देर शाम हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

कवर्धा : दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का रविवार देर शाम आगाज हुआ. लेकिन शुभारंभ के पहले अचानक हुई बारिश ने पूरे महोत्सव पर पानी फेर दिया. थोड़ी देर के लिए ऐसा लग रहा था कि बारिश के चलते महोत्सव को स्थगित करना पड़ेगा. हालांकि बारिश रुकने के बाद शहर के प्रमुख मंदिरों के पुजारियों के आतिथ्य में भोरमदेव महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ. बारिश के खलल के बावजूद भोरमदेव महोत्सव में दर्शक यहां के कार्यक्रमों को देखने और सुनने काफी संख्या में पहुंचे हुए थे.


इस दौरान कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार रितु वर्मा ने भी पंडवानी गायन की प्रस्तुति दी. पंडवानी की शुरुआत उन्होंने भगवान भोलेनाथ की कथा से की. उसके बाद कोरबा के जाकिर हुसैन ने हिंदी फिल्मों के कई सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति देकर मंच का समां बांधे रखा. इसके बाद सुनील तिवारी ने छत्तीसगढ़ के लोक गीतों की प्रस्तुति दी. जो देर रात तक चलती रही. इन गीतों ने दर्शकों को झूमने मजबूर कर दिया. अंतत: बारिश के खलल के बाद भी महोत्सव का आगाज अच्छा रहा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.