दीवार गिरने से 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत



कवर्धा / कुंडा राकेश जायसवाल :- थाना कुंडा के ग्राम डोंगरा से एक बड़ी खबर आ सामने आ रही है जहाँ घर के दीवार गिरने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह मामला कुंडा थाना के ग्राम डोमसरा में हुआ है। मृतक महिला का नाम दुर्गा बाई पटेल है और उनके पति का नाम रघुनंदन पटेल है।


मृतक महिला के घर में मातम का माहौल है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चयुरी भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक महिला की मौत की वजह का पता लगाने के लिए उन्होंने उनके परिवार से बातचीत भी की है। लेकिन दीवाल कैसे गिरी महिला क्या कर रही थी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है महिला के घर के आस पड़ोस के लोग महिला के घर के पास जमा हो गए हैं और मातम का माहौल छा गया है।हम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की गतिविधियों की ताजगी आप तक पहुंचाते रहेंगे।