चार वर्ष की नाबालिक के साथ हुआ अनाचार, एनएसयूई के विधानसभा अध्यक्ष विवेक जायसवाल ने कलेक्टर को शौपा ज्ञापन l

 

कवर्धा  :  गुरुकुल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली चार साल की मासूम छात्रा के साथ स्कूल बस कंडकटर के द्वारा दुष्कर्म किया गया है  जिसके लिए आरोपी पर कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्यवाही किया जाये और स्कूल प्रशासन पर भी क़ानूनी कार्यवाही किया जाये ताकि छात्रा को न्याय मिल सके एवं भविष्य में कोई भी ऐसा दुष्कर्म करने की हिम्मत ना करें l

अभी कुछ दिनों ही पहले ऐसे ही स्कूल के दो छात्र के बीच हुआ आपसी लड़ाई में एक छात्र के सिर पर गंभीर चोट आया था जिस पर स्कूल प्रशासन ने कोई भी प्रकार  की कार्यवाही नहीं कि नाही इसे गंभीरता से लिया ,इससे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही साफ जाहिर होती है 

ज्ञापन देने पहुँचे एनएसयूई के विधानसभा उपाध्यक्ष गौरांस पाल , अमन बर्वे विधानसभा महासचिव रुपेश श्रीवास,सतीश झारिया पूर्व जिला संयोजक बृजेश चंद्रवंशी छात्र नेता रितेश  चन्द्रवंशी और भी एनएसयूई के कार्यकर्ता उपस्थित थे