सीएमओ ने ली अधिकारी-कर्मचारियों की क्लास शत्-प्रतिशत राजस्व वसूली करने दिये निर्देश


कवर्धा-राजस्व वसूली को लेकर नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारियों की क्लास ली। बैठक में उन्होने राजस्व वसूली किये जाने हेतु जरूरी टिप्स भी दिये तथा राजस्व वसूली में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भी संकेत दिये। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने आज सभा कक्ष में राजस्व कर्मचारियों के साथ-साथ पूरे नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारियों, विभाग प्रमुखों के क्लास लेकर राजस्व वसूली किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होनें राजस्व वसूली की धीमी गति को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। वित्तीय वर्ष मार्च 2023 तक शत् प्रतिशत वसूली नही होने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहने को भी कहा। संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर, दुकान किराया सहित अन्य बकायादारों से राजस्व वसूली को लेकर नगर पालिका एक बार भी एक्सन मोड़ में निकलेगी। 

बकाया राशि जमा हेतु कल निवेदन, अगले दिन होगी तालाबंदी कार्यवाही

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि कल शनिवार को सभी अधिकारी-कर्मचारी की टीम सुबह 10 बजे से शहर के सभी बकाया दुकानदारों के पास पहुंचकर बकाया राशि जमा किये जाने हेतु अनुरोध करेेगे। जिनका लंबे समय से जिनका बकाया व प्रीमियम राशि बकाया है उन दुकानदारों के दुकानों में रविवार से तालाबंदी की कार्यवाही शुरू की जावेगी। 

संपत्तिकर/जलकर वसूली को लेकर सख्त

नगर पालिका की वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाली है शहर के संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर दाता जो अपना बकाया राशि जमा नही किया है उनके घर दुकान जाकर उनसे वसूली करें तथा जलकर राशि समय-सीमा पर नही जमा करने वाले खिलाफ कार्यवाही करते हुए नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही प्रस्तावित करे। उन्होनें कहा कि संपत्तिकर, समेकित व जलकर राशि लंबे समय से जमा नही करने वाले नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया।

इस अवसर कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता अभिषेक श्रीवास्तव, विरेन्द्र नवघरे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उउपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad