कवर्धा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री अकबर के मार्गदर्शन एवम् नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष ऋषि शर्मा जी की उपस्थिति तथा एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष विवेक जायसवाल के नेतृत्व मे कवर्धा विधानसभा के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया, सैकड़ों की संख्या मे युवाओं ने देशभक्ति गीत मे झूमते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से बाइक रैली मे हिस्सा लिया।।
माननीय मंत्री अकबर भाई ने विधानसभा अध्यक्ष विवेक जायसवाल द्वारा आयोजित बाइक रैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं में देशभक्ति की भावना देख कर मन भाव- विभोर हो गया भविष्य मे समय समय पर इस प्रकार के देशभक्ति से जुड़े आयोजन होते रहना चाहिए जिससे युवाओं को देशभक्ति की भावना प्रकट करने का अवसर मिलता रहे।।