कवर्धा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश भर के स्कुली बच्चों से परीक्षा पे चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों को परीक्षा में सफल होने के लिए अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए। परीक्षा पे चर्चा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी प्रमुखता से स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ प्रधानमंत्री की टीप्स को सुनते रहे। इसी कड़ी में भाजपा कुंडा मंडल द्वारा दामापुर हायर सेकंडरी स्कूल में सांसद प्रतिनिधि व भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरेश साहू भी स्कूल में उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातों को ध्यान से बच्चों के साथ सुनते रहे।