रायपुर। किसान कल्याण संघ द्वारा प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में जिला कार्यकारिणी, ब्लाक कार्यकारिणी का शपथग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जा रहा है। आपको अवगत करा दें किसान कल्याण द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 32 जिलों में शपथ समारोह का आयोजन कर संगठन को मजबूती के साथ एक लाख सदस्यता का जो संकल्प लिया गया है उसको सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला रायपुर के ब्लाक धरसीवा के ग्राम पंचायत मलोद में किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अधिवक्ता जमुना देवी श्रीमोर एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रभारी पप्पू घनश्याम यादव व महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष भगवती मिरज एवं प्रदेश महासचिव कुमारी उतरी कुर्रे उपस्थित रहे।आज के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कोरोना काल से जो लगातार सेवाएं करती आ रही थी सक्रिय स
किसान कल्याण संघ में इसी प्रकार से संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आज के रायपुर कार्यक्रम में लगभग सैंकड़ों की संख्या में आज कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को आगामी संचालित करते हुए 25 जनवरी को शक्ति के मालखरोदा में भव्य रुप से जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जिला सक्ति एवं जांजगीर चांपा में किया जा रहा है। आप समस्त किसान भाई बहनों एवं किसान कल्याण के परिवार के लोगों को 25 जनवरी दिन बुधवार सुबह 11बजे सक्ति के मालखरोदा में अधिक से अधिक जनसंख्या में पधार कर संगठन को मजबूती प्रदान करें एवं कार्यक्रम को सफल बनाये। आज के इस कार्यक्रम को संचालित जितेंद्र देवांगन एवं रायपुर की पूरी टीम के द्वारा आयोजित किया गया।