जिले के वनवासियों के मन से मिली प्रधानमंत्री के मन की बात: विरेन्द्र साहू

 


जिले के वनांचन ग्राम बोदलपानी में वीरेन्द्र साहू के नेतृत्व में सुनी गई पीएम के मन की बात

कवर्धा। देश के प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी अपनी बेहद व्यस्ततम दिनचर्या से कीमती समय निकालकर प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देशवासियों से अपने मन की बात करना नहीं भूलते। देशवासी भी प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने बड़ी बेसर्बी से माह के अंतिम रविवार का इंतजार करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह मन की बात अब जिले के वनवासियों के मन से भी मिलने लगी है और वनवासी बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ सामूहिक रूप से बैठकर उनके मन की बात सुनते हैं। उक्त बातें जिला भाजपा के महामंत्री व जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने विकासखण्ड बोड़ला अंतर्गत रेंगाखार मंडल के सुदूर वनांचल ग्राम बोदलपानी में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहीं। दरअसल श्री साहू जिला भाजपा के निर्देश में रेंगाखार मंडल के वनांचल ग्राम बोदलपानी में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में वनवासी भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों ने एक मंच के नीचे उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को कई महत्वपूर्ण विषयों के लिए प्रेरित किया। उन्होने बंसत के आगमन के साथ ही देश में मनाए जाने वाले तीज त्यौहारों का जिक्र किया और एक बार फिर देश के बच्चों को परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष मंगलू पोर्ते, भुनेश्वर पटले, राजकुमार मेरावी, ठाकुर राम मरावि, राजू कुसरे, धुपसिंह धुर्वे, छत्तर  भगत , कमलेश राठौर, खेडू कुम्भकार,सीतराम धुर्वे, राम्भाज यादव,धुर्व यादव,केवल सिंह मरकम, राजेंद्र परते, रामवतार यादव, धनल सिंह मेरावी, समलू यादव, बालचंद मरकाम, विदेश मेरावी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।


 मण्डल कार्यकर्ताओं की ली बैठक, भरा जोश

मन की बात कार्यक्रम के बाद जिला भाजपा महामंत्री विरेन्द्र साहू ने रेंगाखार मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। बैठक में उन्होने पूर्व में हुए कार्यो की समीक्षा की व आगामी कार्यो की विस्तृत कार्य योजना बनाकर रेंगाखर मंडल में आने वाले चुनाव में भाजपा की जीत के मंत्र दिए व बूथ से लेकर मंडल तक के पदाधिकारियों में जोश भरा। श्री साहू ने कहा कि अब समय आ चुका है कि कार्यकर्ता कमर कस लें और अपने दायित्वों के प्रति पूरी निष्ठा से जुट जाएं। उन्होने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए बूथ कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी होते हैं, अगर बूथ कार्यकर्ता ठान लें तो पार्टी की जीत निश्चित है।



------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad