कैलाश चंद्रवंशी पर जिला बदर की कार्यवाही को लेकर समाज में आक्रोश ,सर्व कुर्मी छत्रिय समाज के नेतृत्व मे सर्व समाज प्रमुखों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन


कवर्धा।कैलाश चंद्रवंशी को कवर्धा सहित 5 जिलों बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला से 1 वर्ष के लिए जिला बदर करने की अनुशंसा जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिलाधीश को किया गया है जिसके विरोध में आज सर्व कुर्मी छत्रिय समाज के  जिलाध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारी एवं सर्व समाज प्रमुखों के साथ जिलाधीश से मिलकर पुलिस प्रशासन की अनुशंसा को खारिज करने की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा गया है कि कैलाश चंद्रवंशी के ऊपर कोई भी अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। दर्ज सभी 7 FIR जनहित से जुड़े आंदोलन के कारण दर्ज प्रकरण है जिनकी नियमित सुनवाई न्यायालय में हो रही है तब न्यायालय के फैसले के पहले इस प्रकार से जिला बदर की कार्यवाही अनुचित है जब जिले में आपसी शांति  एवं सद्भावना का माहौल है तब ऐसे फैसलों से समाज में आक्रोश फैलता है।

 पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला बदर की अनुसंसा को तत्काल खारिज करने की मांग की गई

आज ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से लालजी चंद्रवंशी, प्रदेश प्रतिनिधि सुखनंदन चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष परेटन वर्मा, कुर्मी समाज के उपछेत्र अध्यक्ष द्वारिका चंद्रवंशी, दानी चंद्रवंशी, रामवतार चंद्रवंशी, साहू समाज जिला अध्यक्ष शीतल साहू, पनिका समाज के जिला नरेंद्र मानिकपुरी, पटेल समाज के संरक्षक संतोष पटेल, कैलाश शर्मा, भुनेश्वर चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्रवंशी, रामफल चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी, मनोज ठाकुर, रामाविलास चंद्रवंशी, खिलेश्वर साहू, उमंग पांडे, बलदाऊ चंद्रवंशी, रमेश चंद्रवंशी, भुलाऊ चंद्रवंशी, कलप चंद्रवंशी, मनीराम साहू, पंचराम कोसले, दुर्गेश चंद्रवंशी, बाबूराम चंद्रवंशी सहित उपस्थित थे।