टोल नाका बोड़ला में हुये विवाद एवं मारपीट के आरोपियो को किया गिरफ्तार,पैसो की बात को लेकर हुआ था विवाद ।


कवर्धा : जिला के थाना बोड़ला में प्रार्थी त्रिलोक राम लहरे, ग्राम मूडियापारा ने रिपोर्ट दर्ज दर्ज दर्ज किया कि दिनांक 23/01/2023 की शाम 08/30 बजे यह अपने अन्य साथियों के साथ बोड़ला गया था, कि बोड़ला से वापस ग्राम अपने टकियापारा हो जाता है मोटरसाइकल द्वारा टाइम नेशनल हाईवे में टोल प्लाजा के कर्मचारियों को टोल प्लाजा से जाने का शुल्क लगने की बात कही गई। जो साधक उसके साथी टोल प्लाजा में मोटर साइकिल का शुल्क जहां पैसा लगता है, की बात कहता है। इसी बात पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने वाद-विवाद कर गली गलौच करने लगा और अपने अन्य साथियों को बुलाकर हाथ मुक्का इत्यादि लोहे के पाईप, डण्डा व पत्थर से प्रभावित करने लगे, जिससे खोजी एवं अन्य साथियों को गंभीर चोटें आईं। कि घटना के संबंध में थाना प्रभार बोड़ला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जागरूक कर रहे हैं आपस्पेता पर पहूंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने से तर्क के आधार पर आरोप का कार्य अपराध धारा 147,148,149,294,307,323,506(बी) भादवि के दायित्व बनने से अनुमान लगाते हैं के तहत थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 22/23 टिका कर विवेचना में लिया गया और घटना घटना में संलिप्ट बंदेश चंद्रवंशी, आनंद दहिया, सतीश दहिया, आकाश दहिया एवं शिव प्रसाद द्विवेदी को विधिसम्मत कर संवेदनशील रिमांड में भेजा गया है। 

पूरी घटना में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग में दुर्घटना तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश में थाना बोड़ला एवं डॉयल 112 टीम द्वारा कार्य किया गया है। 506(बी) भादवि की शर्त मिलती है ऊपर से ऊपर के दर्ज के तहत बोड़ला में अपराध क्रमांक 22/23 ठहराव कर विवेचना में लिया गया तथा घटना में संलिप्त परिस्थिति बंदेश चंद्रवंशी, आनंद दहिया, सतीश दहिया, आकाश दहिया एवं शिव प्रसाद द्विवेदी को सम्‍बंधित गिरफ्तारियों को जिंजर रिमांड में भेजा जाता है। पूरी घटना में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग में दुर्घटना तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश में थाना बोड़ला एवं डॉयल 112 टीम द्वारा कार्य किया गया है। 506(बी) भादवि की शर्त मिलती है ऊपर से ऊपर के दर्ज के तहत बोड़ला में अपराध क्रमांक 22/23 ठहराव कर विवेचना में लिया गया तथा घटना में संलिप्त परिस्थिति बंदेश चंद्रवंशी, आनंद दहिया, सतीश दहिया, आकाश दहिया एवं शिव प्रसाद द्विवेदी को सम्‍बंधित गिरफ्तारियों को जिंजर रिमांड में भेजा जाता है। पूरी घटना में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग में दुर्घटना तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश में थाना बोड़ला एवं डॉयल 112 टीम द्वारा कार्य किया गया है। आकाश दहिया एवं शिव प्रसाद द्विवेदी को संगत गिरफ्तार कर माइक्रोफोन रिमांड में भेजा गया है।

पूरी घटना में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग में दुर्घटना तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश में थाना बोड़ला एवं डॉयल 112 टीम द्वारा कार्य किया गया है।
आकाश दहिया एवं शिव प्रसाद द्विवेदी को संगत गिरफ्तार कर माइक्रोफोन रिमांड में भेजा गया है। पूरी घटना में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग में दुर्घटना तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश में थाना बोड़ला एवं डॉयल 112 टीम द्वारा कार्य किया गया है।