कवर्धा । रविवार को भारतीय युवा कांग्रेस जिला एवं विधानसभा कार्यकारणी की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के विधायक,कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर एवं युवा कांग्रेस प्रभारी डॉ पलक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, नीलकंठ चंद्रवंशी,मोहित महेश्वरी ,श्रीमती गंगोत्री योगी, ईश्वर शरण वैष्णव, पितांबर वर्मा, अमर वर्मा, महेंद कुंभकार, आनंद ठाकुर, प्रशांत परिहार, सत्येंद्र वर्मा, मणिकांत त्रिपाठी, पंचू कोसरिया ,अश्वनी वर्मा के निर्देशानुसार कवर्धा कांग्रेस भवन में बैठक संपन्न हुई। दोनो विधानसभा प्रभारी चेतन भानुशाली,प्रतीक यदु,रामेश्वरपुरी गोस्वामी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोशले ने बताया की आगामी चुनाव मे हर युवा को कमर कसना है और अपने अपने क्षेत्र मे काम कर सरकार फिर से छत्तीसगरगढ़ मे लाना है
वही कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा के नेतृत्व में प्रमुख एजेंडा यूथ जोड़ो - बूथ जोड़ो पोस्टर का विमोचन,संगठन की मजबूती,संगठन का विस्तार पर चर्चा किया गया,जिसमें युवा कांग्रेस को जोन और सेक्टर के हर बूथ में 10 सदस्य जोड़ने की रणनीति बनाई गई।
विधानसभा प्रभारी प्रतीक यदु,चंद्रभान कोसले युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष,युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,भुखमरी,भ्रष्टाचार महिलाएं असुरक्षित है,चारो तरफ डर, भय,नफरत का माहौल है।दिल्ली की गद्दी पर बैठी केंद्र की मोदी सरकार इस देश को नाथूराम गोडसे की गोली, सावरकर और अंग्रेज की नीति,फूट डालो शासन करो,हिटलर जैसी तानाशाही से चलाना चाहता है,लेकिन हम उन्हें बताना चाहते हैं यह देश गांधी जी के बताए हुए मार्ग सत्य अहिंसा,नेहरू जी और कांग्रेस के समाज में लाने वाले सुचिता,विश्व शांति की सोच,बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा,यह देश इस देश की आवाम से चलेगा।एक तरफ देश को बेचने और तोड़ने वाली विचारधारा है और दूसरी तरफ देश को जोड़ने और बचाने वाली विचारधारा है।हमको तय करना है कि हमको किसके साथ खड़ा होना है।आज सच को बोलना तलवार की धार पर चलने के समान है,लेकिन अपने आने वाली पीढ़ी के लिए बोलना तो पड़ेगा,इसके खिलाफ लड़ाई तो लड़ना पड़ेगा।हमारे केंद्रीय शीर्ष नेता आदरणीय राहुल गांधी जी देश में डर, नफरत,भय को खत्म करने के लिए, मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं।और देश में एकता और अखंडता भाईचारे के लिए कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक 3600 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हिंदुस्तान के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार लगातार आम जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं ला रहे हैं। प्रत्येक योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को दिलाने का प्रयास और दिलाने का काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी,कैबिनेट मंत्री आदरणीय मोहम्मद अकबर भैया जी के नेतृत्व में 2500 धान का समर्थन मूल्य किसानों के लिए ऐतिहासिक कार्य।अल्पकालीन ऋण माफ किसानों का 9000 करोड का कर्जा माफ।सिंचाई कर नहर किसानों का 2.44 करोड़ ऋण माफ।राम वन गमन पथ छत्तीसगढ़ के कण कण में बसे भगवान श्रीराम का राजिम में मूर्ति अनावरण एवं माता कौशल्या का मंदिर चंदखुरी में निर्माण।राजीव गांधी भूमिहीन परिवार को 7000 प्रतिवर्ष।राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन छत्तीसगढ़ के खेलकूद,परंपरा, संस्कृति,धरोहर का प्रचार प्रसार।छत्तीसगढ में नए जिलों का निर्माण कार्य लगातार जारी।मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सतत प्रयास।सकरी पुल निर्माण कराने का कार्य किया।छत्तीसगढ़ प्रदेश के कवर्धा में एकमात्र इथेनॉल प्लांट का निर्माण कार्य।प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड प्रदान सहित अनेकों कार्य जनहित में किए जा रहे है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आकाश केसरवानी, वीरेंद्र जागड़े,आनंद कुंभकार,भोला धुर्वे,सुरेश दिवाकर,मिनाली शर्मा,मनीष चंद्रवंशी,आरिफ खान,तेजस्वी चंद्रवंशी,लोकेश जायसवाल,भुनेश्वर पटेल,अरविंद चंद्रवंशी,ईश्वर मानिकपुरी,विष्णु नेताम,बृजेश कौशिक,युनेश कौशिक,महेश वैष्णव,घनश्याम मारखंडे,माधवेश चंद्रवंशी,जितेंद्र लहरे,प्रकाश चंद्रवंशी,राजेश पात्रे,आनंद चंद्रवंशी,गजेंद्र वर्मा,परमानंद वर्मा,अमित वर्मा,धनराज वर्मा,सूरज वर्मा,रामगोपाल वर्मा,लक्ष कुमार वर्मा,अजय वर्मा,शैलेंद्र वर्मा,पुरषोत्तम चंद्रवंशी,लीला राम साहू,मोटू निशाद,दीपेश जैन,टेप लाल,दिनेश चंद्रवंशी,हुकुम सिंह,अजीत साहू,समीर खान,अविनाश चंद्रवंशी,विनय वैष्णव,रोहित चंद्रवंशी,भुनेश्वर साहू, फारुक खान,ऋषि तिवारी,पप्पू चंद्रवंशी,गजेंद्र मानिकपुरी,दुर्गेश साहू,दिवाकर वर्मा,जागृत बंजारे,विजय कौशिक,मनोज वर्मा, पुरण मानिकपुरी,चंदू सोनी,अवन काफिले,गोरे सिंह,बाला चंद्रवंशी,भूपेंद सिंह,डोमन श्रीवास,नरेंद्र साहू,अमन वर्मा,सुधांशु बघेल,अंकित चौबे,समीर मोहम्मद,विकास चंद्रवंशी,अंशु साहू,किरण वर्मा,रामचरण वर्मा,प्रमोद केशरी,भानु कोशले,भोजराम यादव,घनाराम यादव,अविनाश चंद्रवंशी,रूपेंद्र मानिकपुरी,प्रभु यादव,मोनू खान,हबीबुद्दीन खान,किशन वर्मा,शलेंद्र वर्मा,अरमान खान,जनाब खान सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।