जिला महामंत्री विरेन्द्र साहू लेंगे खुज्जी विधानसभा के शक्ति केन्द्र में बैठक



कवर्धा। वर्ष के अंत में होने वाले चुनावों को देखते हुए प्रदेश भाजपा ने अपने शक्ति केन्द्रों को मजबूत और चार्ज करना शुरू कर दिया है। इसके लिए प्रदेश भाजपा के आव्हान पर बकायदा प्रदेशभर के शक्ति केन्द्रों में बैठक लेने भाजपा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जिसके तहत कबीरधाम जिले के जिला महामंत्री व जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू  राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा के दो शक्ति केन्द्र करमारी तथा महरूम की बैठक लेंगे । जानकारी के मुताबिक श्री साहू यहां 8 जनवरी को शक्ति केन्द्र अंतर्गत आने वाले ग्राम करमारी, महरूम, अरजकुंड, रतनभाट, पतोरा, कलडबरी तथा कांपा के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पूर्व में बनाई गई संगठनात्मक पदाधिकारियों की सूची का सत्यापन करेंगे। जिसके अलावा श्री साहू कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा कर प्रदेश भाजपा के निर्देश पर होने वाले आगामी कार्यक्रम की जानकारी देकर उनमें नई ऊर्जा और जोश भरकर संगठन को मजबूत व एकजुट करने का कार्य करेंगे।