कवर्धा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा निर्मित सड़क को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। ग्राम खरहट्टा से केसली खुर्द मार्ग को ट्रैक्टर से क्षतिग्रस्त किया गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। ग्रामीण मुकेश चंद्राकर, सुरेन यादव ने रूसे निवासी दिलीप चंद्रवंशी पर सड़क को ट्रैक्टर के हल से जोतने का आरोप लगाया है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही बारिश के दिनों में किसानों और स्कुली बच्चों की मुसीबत और बढ़ जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामवासियों द्वारा दिलीप चंद्रवंशी को सड़क को जोतने से मना भी किया गया लेकिन दिलीप द्वारा उल्टा ग्रामवासियों को जो करना है कर लो की धमकी दी गई। ग्रामीणों ने कलेक्टर से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा धोबगट्टी से केसलमरा तक तकरीबन 8.600 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया था। इसके पहले लोगों आवाजाही में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। मगर सड़क बनाने से सुविधा मिल गई थी।