जशपुर:- जिला जशपुर के प्रत्येक स्कूल में भारत माता की आरती प्रारंभ कराने के लिए भारत माता समिति द्वारा जशपुर शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है
आपको बता दें कि भारत माता समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी समेत उनकी कार्यकर्ताओं ने आज जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। और जिला जशपुर के प्रत्येक सरकारी स्कूल तथा प्राइवेट स्कूलों में भारत माता की रोजाना आरती करना प्रारंभ हो ।
ज्ञापन में भारत माता समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी ने कहा है कि जशपुर के हर स्कूल में भारत माता की आरती प्रारंभ कराई जाए जिससे भारत माता की आरती से बच्चों में अच्छे संस्कार आएंगे और अपने भारत देश के प्रति उन बच्चों की आस्था जागेगी और इस आरती के माध्यम से यह जन जागरण होगा कि भारत माता की आरती पुरे भारत देश के प्रत्येक स्कूल में हो, और यह भी संदेश जाएगा की भारत देश में, सर्वप्रथम भारत माता कि जय बोला जाऐ,।