मौलिक अधिकारों के साथ, देश के प्रति कुछ कर्तव्य भी हैं हमारे: विरेन्द्र साहू


कवर्धा। गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के मौके पर 26 जनवरी को जिला भाजपा के महामंत्री एवं जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने जनपद क्षेत्र के ग्राम मजगांव स्कूल में बच्चों व ग्रामीणों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होने देश के संविधान रचैयता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान का निर्माण कर देश के हर नागरिक को संविधान के तहत कई मौलिक अधिकार दिए हैं।


 उन्होने कहा कि यह खुशी की बात है कि बीते 74 वर्षो में भारत के लोगों में जागरूकता बढ़ी है और वे संविधान के द्वारा प्रदत्त अपने मौलिक अधिकारों को जानने भी लगे हैं और इन अधिकारों को उपयोग भी करते हैं। लेकिन खेद का विषय है कि आज हम सिर्फ अपने मौलिक अधिकारों की बात करते हैं जबकि वास्तविकता ये है कि जिए ढंग से संविधान में हमें मौलिक अधिकार दिए गए हैं उसी तरह से संविधान में हर भारतवासी के लिए अपने देश के प्रति कर्तव्यों का भी निर्धारण किया गया है लेकिन हम देश के प्रति अपने इन कर्तव्यों को लेकर उतने सजग नहीं है जितने अपने अधिकारों के प्रति हैं। 


श्री साहू ने कहा कि अगर हम अपने अधिकारों के साथ देश के प्रति कर्तव्यों को लेकर भी सजग हो जाएं तो निश्चित ही भारत को विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता। श्री साहू ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में अनकों देश है लेकिन इन सभी देशों में भारत सबसे युवा देश है, हमारे देश में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। इसी लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कहते हैं कि देश को आगे बढ़ाने और उन्नति के शिखर पर पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारे देश के युवाओं के कंधों पर है और हमें इस बात को समझते हुए अपने मौलिक अधिकारों के साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए। 


कार्यक्रम में अंत में जिला भाजपा महामंत्री एवं जनपद उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत के सभापति विजय पटेल, भारत बंशे, अजीत कौशिक, नीरज चंद्रवंशी, रिंकु कौशिक सरपंच व प्रतिनिधि हेमंत साहू, ग्राम के पंच, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे  उपस्थित थे।