कबीरधाम : कवर्धा में 26 दिसंबर सोमवार को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती


कबीरधाम : जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 26 दिसंबर 2022 सोमवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रीराम फायनेंस लिमिटेड, शाखा कवर्धा, पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर, रायपुर रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम द्वारा पद रिलेशनशीप एक्जीक्यूटिव (पुरूष) के  04 पद (न्यून.शैक्ष.यो. स्नातक उत्तीर्ण तथा स्वयं का वाहन व ड्राईविंग लाईसेंस होना चाहिए, वेतन 15,000 रूपए प्र.मा., आयुसीमा अधिकतम 26 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम जिला), एकाऊन्टेंट के 01 पद (न्यून.शैक्ष.यो. स्नातक उत्तीर्ण, वेतन रू. 11,000 प्र.मा., आयुसीमा अधिकतम 26 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम जिला) पर भर्ती किया जाना है। नियोजक से प्राप्त जानकारी अनुसार आवेदन जमा करने के पश्चात् ऑनलाईन परीक्षा तथा साक्षात्कार लिया जाएगा। 

यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, आवेदन तथा चयन की कार्यवाही हेतु किसी भी प्रकार का फीस नहीं लिया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, ड्राईविंग लाईसेंस व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इस के लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।        
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad