कवर्धा। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने कबीरधाम जिले समेत छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है तब से लगातार बड़े बड़े अपराध हो रहे हैं। कबीरधाम जिले में चोरी डकैती और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है। यही वजह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद है। आज इंदौरी की जो घटना है वह पुलिस प्रशासन और यहां के विधायक तथा मंत्री के लिए शर्मसार कर देने वाली बात है। महिला सुरक्षा के नाम पर सरकार और उनके मंत्री विधायक केवल नारेबाजी कर रहे हैं। पिछले दिनों कवर्धा शहर में सरेराह महिला को पीटा गया था और अब युवती का नग्न हालत में शव मिलना शर्मनाक है। अपराधियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस अधीक्षक समेत यहां के मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।