युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वाल्मीकि वर्मा ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन



कवर्धा। भारतीय युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा जिले के मुख्य दोनों सहकारी शक्कर कारखाने में सुविधा एवं निर्माण कार्य के लिए कबीरधाम कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर दीप्ती गौवते को ज्ञापन सौपा गया। इस विषय पर कैबिनेट मंत्री मो.अकबर को अवगत कराकर मांग किया जाएगा।

          


युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर एवं सरदार वल्लभभाई पटेल कारखाना पंडरिया में किसानों एवं कर्मचारी हित में निर्माण कार्य एवं सुविधा के लिए कारखाना में पानी टंकी,किसान प्रतीक्षालय,बैठने हेतु चबूतरा,नहाने के लिए स्नानागार हो,किसानो के मदद हेतु हेल्पडेस्क, वेबसाइट के माध्यम से सर्वे व पर्ची की जानकारी व पर्ची हिंदी में जारी हो। किसानों के लिए उच्चतम एवं उन्नत किस्म की गन्ना रोपण कर कम दर में प्रदान एव मृदा परीक्षण केंद्र प्रारंभ सहित किसानों और कर्मचारियों के हित में विभिन्न निर्माण कार्य सुविधा प्रदान किया जाए। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में शेयर प्रक्रिया में परिवर्तन कर शेयर स्थानांतरण हो।



उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित अश्वनी वर्मा,धनराज वर्मा,माधवेश चंद्रवंशी,नारद चंद्रवंशी, जितेंद्र लहरे,राजेश पात्रे,रामगोपाल वर्मा,आनंद चंद्रवंशी,लक्ष्यकुमार वर्मा,चिंतामणी चंद्रवंशी,गजेंद्र वर्मा, परमानंद वर्मा,लुकेश वर्मा,नितेश वर्मा,मोहन वर्मा,ऋषि तिवारी,कामोद चंद्रवंशी,रामू लांझी, मिथुन कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad