कवर्धा। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने रविवार को वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को फल व दैनिक उपयोगी हेतु सामान वितरण किया। आपको बता दें कि नरेश साहू का दस दिसंबर को जन्मदिन मनाया गया। जिसमें पहले दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं दूसरे दिन बुजुर्गों को फल व दैनिक दिनचर्या हेतु सामान वितरण किया। जन्मदिन के अवसर पर उन्होने बताया कि वह प्रत्येक जन्मदिन पर सप्ताह भर मानव सेवा करने का संकल्प लेते हैं।
इसी कड़ी में इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन के साथ साथ वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को फल वितरित कर आशीर्वाद लिया। आगामी पांच दिनों में अनाथालय व गरीब जरूरतमंद के लिए साल वितरण करने के साथ साथ कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।
बता दें कि नरेश साहू वर्तमान में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि भी है। जिसके चलते वह क्षेत्र में लोगों की मदद करने तथा उन्हें आगे बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहते हैं। यही वजह है कि नरेश साहू के पर जन्मदिन पर पूरे सप्ताह भर सेवा कार्य का आयोजन किया जाता है।